उज्जैन फतेहाबाद गेज परिवर्तन एवं गंभीर ब्रिज लाइन दोहरीकरण का शिलान्यास
लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन, मुख्यमंत्री श्री चौहान,
सामाजिक न्याय मंत्री श्री गेहलोत एवं रेल मंत्री श्री गोयल होंगे शामिल
उज्जैन । उज्जैन फतेहाबाद चन्द्रवतीगंज रेलखण्ड के गेज परिवर्तन एवं गंभीर ब्रिज की रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन 17 मार्च शनिवार को उज्जैन में करेंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेल एवं कोयला मंत्री भारत सरकार श्री पीयूष गोयल करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया, विधायक डॉ.मोहन यादव तथा विधायक श्री राजेश सोनकर होंगे। कार्यक्रम का स्थान प्लेटफार्म नम्बर 8 उज्जैन रेलवे स्टेशन तथा समय दोपहर 2 बजे से होगा। आयोजक मण्डल रेल प्रबंधक पश्चिम रेलवे रतलाम हैं।