मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन आएंगे
फतेहाबाद ब्रॉडगेज के भूमि पूजन एवं विक्रमोत्सव में शामिल होंगे
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 17 मार्च को दोपहर 2.50 बजे उज्जैन आएंगे तथा यहां फतेहाबाद ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के भूमि पूजन कार्यक्रम एवं विक्रमोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 17 मार्च शनिवार को दोपहर 2.30 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा इन्दौर से प्रस्थान कर दोपहर 2.50 पर उज्जैन पहुंचेंगे। वे यहां फतेहाबाद ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे सायं 4.45 पर उज्जैन से इन्दौर जाएंगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात पुन: रात्रि 8 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। श्री चौहान उज्जैन में विक्रमोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात रात्रि 9.15 बजे इन्दौर के लिये प्रस्थान करेंगे।
कलेक्टर ने किया अधिकारियों को तैनात
मुख्यमंत्रीजी के भ्रमण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा विभिन्न स्थानों पर अधिकारियों को तैनात किया है। सर्किट हाऊस पर संयुक्त कलेक्टर श्री एसआर सोलंकी को, कारकेट में श्री सतीश व्यास सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को, श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्री अवधेश शर्मा अपर कलेक्टर एवं सुश्री प्रीति चौहान सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को, हैलीपेड पर श्री अभिषेक दुबे संयुक्त कलेक्टर, श्री एके शर्मा डिप्टी कलेक्टर एवं श्रीमती एकता जायसवाल एसडीएम बड़नगर को, उज्जैन फतेहाबाद रेलवे लाइन शुभारम्भ स्थल प्लेटफार्म नम्बर 8 पर श्री रजनीश श्रीवास्तव एसडीएम नागदा एवं श्रीमती प्रियंका मिमरोट तहसीलदार खाचरौद को तथा विक्रमोत्सव मुख्य समारोह स्थल रामघाट पर श्री वसन्त कुर्रे अपर कलेक्टर तथा श्री जगदीश गोमे अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकारी महिदपुर को तैनात किया गया है। सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का नोडल अधिकारी श्री विजय कुमार जे. आयुक्त नगर निगम उज्जैन को बनाया गया है।