विश्व उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
ऑनलाइन बैंकिंग एवं शॉपिंग पर दी गई जानकारी
उज्जैन । विश्व उपभोक्ता दिवस (15 मार्च) के अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस मेला कार्यालय में संगोष्ठी के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती विनीता बंसल सदस्य उपभोक्ता फोरम, अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे, डीआईओ एनआईसी श्री धर्मेन्द्र यादव द्वारा सम्बोधन दिया गया। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संभागीय पुरस्कार योजना के तहत 'अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन' इकाई जिला आगर मालवा को 5 हजार रूपये एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
इस वर्ष विशेष रूप से कार्यक्रम की थीम डिजिटल बाजार से सम्बन्धित मुद्दे जैसे- ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन शापिंग विषय थी। इस विषय पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिये संक्षिप्त जानकारी दी गई। गैस कंपनी के अधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा एलपीजी उपयोग एवं सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न प्रकरणों में गैस दुर्घटना पर उपभोक्ता को बीमा क्लेम का प्रावधान गैस कंपनी द्वारा किया गया है।
शिप्रा उपभोक्ता स्वेच्छिक संगठन, नापतौल विभाग, खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग, गैस कंपनी आईओसी, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, सहकारिता विभाग, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, उज्जैन राशन एसोसिएशन, जनअभियान परिषद, एनआईसी आदि की सहभागिता के साथ विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, उपनियंत्रक नापतौल, उज्जैन गैस वितरण संघ के सदस्य, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक तथा सहकारिता विभाग के उपायुक्त सहित बड़ी संख्या में आम उपभोक्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।