top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदौर में दुष्कर्म की घटना के बाद सुरक्षा जांचने कॉसमॉस मॉल पहुंची आयोग सखी

इंदौर में दुष्कर्म की घटना के बाद सुरक्षा जांचने कॉसमॉस मॉल पहुंची आयोग सखी


उज्जैन। बीते सप्ताह इंदौर के मौल में 9 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को संज्ञान में लेकर आयोग सखी प्रमिला हेमराज यादव ने राज्य महिला आयोग के प्रमुख नीति निर्देशक प्रमोद दुबे से चर्चा की तथा महानंदानगर स्थित पीवीआर मॉल में सुरक्षा इंतजाम की जांच हेतु पुलिस के साथ पहुंची। 

आयोग सखी एसपी सचिन अतुलकर से मिलीं तथा महिला पुलिसकर्मी तथा पुरूष पुलिसकर्मी के साथ पहुंची। यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के पास परिचय पत्र नहीं था जिसकी चर्चा प्रबंधक दीपक शर्मा से की जिसमें उन्होंने सभी को प्रमाणीकृत परिचय पत्र देने की बात कही। जबकि मौके पर कर्मियों के पास नहीं पाये गये। पीवीआर में भी यही बात सामने आई और इसके साथ ही पास ही बंद पड़े फूडकोर्ट में लड़के-लड़कियां एकांत में बैठे हुए पाए गए। यहां सुरक्षा के लिए कोई गार्ड भी नहीं था। आयोग सखी प्रमिला यादव ने प्रबंधन से प्रमाणीकृत परिचय पत्र उपलब्ध कराने व एसपी या कलेक्टर ऑफिस से प्रमाणीकरण करवाने की बात कही। जिससे भविष्य में इंदौर जैसी घटना न हो।

Leave a reply