top header advertisement
Home - उज्जैन << उत्तरप्रदेश में हार, योगी को गुरू के श्राप का असर

उत्तरप्रदेश में हार, योगी को गुरू के श्राप का असर



उज्जैन। योगी आदित्यनाथ को गुरु का श्राप लगा है, जिनका अपमान योगी ने किया था। योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैधनाथ हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे जिन्होने राम मन्दिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, योगी आदित्यनाथ के दादा गुरु दिग्विजयनाथ हिन्दू महासभा से सांसद थे। योगी आदित्यनाथ स्वयं हिन्दू महासभा के अध्यक्ष बनने हेतु उतावले थे। फिर स्वार्थवश उन्होंने अपने गुरु गद्दी का अपमान अपने राजनैतिक स्वार्थ हेतु किया। हिन्दू महासभा के पूरा संगठन पूरी ताकत हिन्दू महासभा के साथ कि गई इस गद्दारी का सबक सिखाने संकल्पीय थीं। उत्तरप्रदेश की हार से भाजपा को सबक लेने की जरूरत है, अब सत्ता का चंदन इनके माथे पर नही लगेगा।
उक्त बात अभा हिंदू महासभा के देवेन्द्र पाण्डेय ने कहते हुए कहा कि हिंदुत्व का कोई विरोधी अब हिन्दुत्व के नाम पर सत्ता के गलियारे तक नहीं पहुंचेगा इसकी कोशिश हिन्दू महासभा पुरी ताक़त से करेगी। हिन्दू महासभा के प्रांतीय प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान ने कहा कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पाण्डेय ने उज्जैन प्रवास पर कहा था कि भाजपा की मणिपुर मेघालय त्रिपुरा में जो सरकार बनी है वह हिन्दुत्व की नही बल्कि अमरीका और कुवैत दुबई के समझौते की है क्योंकि वहां मुश्किल से 12 प्रतिशत हिन्दू हैं और भाजपा के कथानानुसार ये हिन्दूवादी है तो विचारणीय है कि किस ईसाई और मुस्लिम ने हिन्दुत्व का झंडा उठाया। जब कि ये दोनों ही मोदी को साम्प्रदायिक मानते है, बात स्पष्ट है देश अमरीका और मुस्लिम देश की नीतियों और समर्थन पर गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है, भाजपा के चरित्य को उजागर करने हिन्दू महासभा ने अभियान छेड़ रखा है जिसमे भाजपा के दोहरे चरित्र से अब देश की जनता को अवगत कराया जा रहा है, उत्तर प्रदेश की हार सुनिश्चित थी क्योंकि इनकी हिन्दू विरोधी नीतियां उजागर हो चुकी है, अब देश मे कही भी इन ठगों की सरकार नही बनाने दी जाएगी। मनीष सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में हिन्दू महासभा खुद 230 सीटों में चुनाव लड़ेगी जल्द ही हिन्दू जागरण यात्रा निकाली जाएगी।

Leave a reply