फाग उत्सव में राधा कृष्ण संग खेली फूलों की होली
उज्जैन। सुप्रभात योगा आध्यात्मिक समूह द्वारा मक्सी रोड़ स्थित मीरा माधव
मंदिर में फाग उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने एक दूसरों को
अबीर, गुलाल लगाकर फूलों से होली खेली।
संयोजक लता अग्रवाल के अनुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सुप्रभात योगा
द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें राधा कृष्ण के साथ होली
खेली। सभी सखियां राधा, कृष्ण, यशोदा मैया बनकर आई। इस अवसर पर लता
अग्रवाल, मंजुला व्यास, उषा पोरवाल, अंजू सिंह, उमा सांवरिया, अनिता
सांवरिया, सरोज कानड़ी, रेखा जायसवाल, कविता गर्ग, अनिला भदौरिया, अलका
गोयल आदि उपस्थित थे। फाग उत्सव में संगीतमय प्रस्तुति शैलेन्द्र भट्ट,
राधिका, अर्चना द्वारा दी गई।