top header advertisement
Home - उज्जैन << झूलेलाल जयंती पर लगेगा फलाहारी खिचड़ी का महाभोग

झूलेलाल जयंती पर लगेगा फलाहारी खिचड़ी का महाभोग


उज्जैन। सिंधी समाज के ईष्ट देवता भगवान झूलेलाल जयंती की पूर्व संध्या पर दशहरा मैदान पर लगने वाले सिंधु मेले में राजवानी समाज द्वारा फलाहारी साबुदाने की खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की जाएगी। 

समाज प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार उक्त निर्णय राजवानी हाउस गीता कॉलोनी में समाजजनों द्वारा लिया गया। भगवान झूलेलाल समाज के ईष्ट देवता के रूप में पूजे जाते हैं। भगवान झूलेलाल जल से प्रकट हुए थे इसलिए प्रकट उत्सव मनाया जाता है। सिंधी समाज की महिलाएं इस दिन फल की पूजा करती है तथा समाज की महिलाएं नदियों पर जाकर भगवान की जल के देवता होने के कारण पूजा करके नदी का जल पात्र में लेकर अपने घरों व प्रतिष्ठानों में जल का छिड़काव करती है ताकि घर परिवार में सुख शांति रहे व प्रतिष्ठानों में व्यापार में वृध्दि हो। समाज के तुलसीदास राजवानी, गोरधनदास राजवानी, सतीश राजवानी, प्रकाश राजवानी, मोहन राजवानी, नारायण राजवानी, आशीष राजवानी, श्याम सुंदर राजवानी, मेघराज, जयकिशन, मनोज कुमार आदि समाजजनों ने सभी सिंधी समाज के लोगों से 18 मार्च रविवार की शाम को दशहरा मेदान पर लगने वाले सिंधु मेले में आकर भगवान झूलेलाल जयंती पर धार्मिक लाभ लेने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का अनुरोध किया है।

Leave a reply