उज्जैन जिला इंडियन स्टाईल कुश्ती संघ के चुनाव सम्पन्न
उज्जैन। जिला कुश्ती संघ के चुनाव प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से महेश ठाकुर दादू पहलवान को जिला अध्यक्ष चुना गया।
अध्यक्ष का प्रस्ताव उर्दुपुरा अखाड़े के हुकमा पहलवान ने रखा उसका समर्थन अवंतिका रेसलिंग सेंटर के बसन्त खत्री ने किया। बैठक में विभिन्न अखाड़े के खलीफा राम भैया यादव, रूपा पहलवान, हुकमा बिजली, नरेन्द्र यादव, अंतरसिंग राणा, उमेश ठाकुर, आशिक पहलवान, मिश्रीलाल राठौर आदि उपस्थित रहे। संचालन गणेश बागड़ी ने किया और आभार नरेंद यादव ने माना।