top header advertisement
Home - उज्जैन << कबीरपंथी गायक प्रहलाद टिपानिया को पं. सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान

कबीरपंथी गायक प्रहलाद टिपानिया को पं. सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान



पहला ‘सांदीपनी न्यास टेपा सम्मान‘ प्रसिद्ध हास्य कवि प्रदीप चौबे को
उज्जैन। आगामी एक अप्रैल अंतर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस को आयोजित होने वाले मालवा की हास्य व्यंग्य संस्कृति को समर्पित 48वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन में पं. सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान प्रख्यात कबीरपंथी गायक पदमश्री प्रहलाद टिपानिया को प्रदान किया जायेगा।
टेपा सम्मलेन के सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि प्रहलाद टिपानिया ने दूरदर्शन आकाशवाणी से कबीर को अपनी लोकगायकी में गाकर ख्याति अर्जित की है और देश, विदेश में अपनी कई प्रस्तुतियां दे चुके हैं। अपने ग्राम लूनीयाखेडी में टिपानिया ने कबीर स्मारक सेवा शोध संस्थान की स्थापना कर व्यंग्यकार कबीर के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की है। टिपानिया की साधना को नमन करते हुए उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया जा रहा है। टेपा सम्मेलन में इस वर्ष से सांदीपनी न्यास टेपा सम्मान प्रदान किया जाना प्रारंभ किया गया है और पहला सांदीपनी न्यास टेपा सम्मान प्रसिद्ध हास्य सम्राट कवि प्रदीप चौबे ग्वालियर को प्रदान किया जा रहा है। टेपा सम्मलेन में अन्य प्रसिद्ध कवि जो सम्मिलित होंगे उनमें पवन आगरी आगरा, राजेन्द्र आलसी इटारसी, कवयित्री नम्रता नमिता भोपाल, कुलदीप रंगीला देवास आदि सम्मिलित हैं।

Leave a reply