top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य खाद्य आयोग के सदस्यों ने अधिकारियों के साथ बैठक ली

राज्य खाद्य आयोग के सदस्यों ने अधिकारियों के साथ बैठक ली


रतलाम |  रतलाम भ्रमण पर आए राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री किशोर खण्डेलवाल तथा सुश्री स्नेहलता उपाध्याय ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. कैलाश बुन्देला भी उपस्थित थे।
    जिला पंचायत सभाकक्षा में आयोजित इस बैठक में आयोग के सदस्यगणों द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवा, खाद्य एवं आपूर्ति, जिला पंचायत तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए राज्य शासन की मंशानुसार आम जनता को समयसीमा में लाभ देने के निर्देश दिए। सदस्यों ने आंगनवाडियों में पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, स्कूलों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता तथा उचित मूल्य दुकानों पर समयसीमा में राशन कार्डधारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पात्रता पर्चियों को जारी करने में देरी नहीं होने एवं अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समन्वय पर जोर देते हुए सभी योजनाओं व कार्यक्रमों के मैदानी स्तर पर योजनाबद्ध ढंग से क्रियान्वयन के लिये सदस्यों द्वारा निर्देशित किया गया।
    इस अवसर पर पौष्टिक भोजन पर आधारित पुस्तिका तथा आहार तालिका पर आधारित ब्रोशर का विमोचन भी सदस्यों द्वारा किया गया। 

Leave a reply