top header advertisement
Home - उज्जैन << हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी


 

विदिशा | कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सड़क दुर्घटना में मृतक के निकटतम परिजन को 15 हजार रूपए एवं घायल को साढे सात हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी गई है।
    जारी आदेश में उल्लेख है कि लटेरी तहसील के ग्राम शरीफपुर निवासी श्यामलाल सेन की मृत्यु हो जाने पर मृतक की मां श्रीमती रामबाई को 15 हजार रूपए की तथा विदिशा तहसील के ग्राम बैस की श्रीमती ईश्वरी बाई पत्नी श्री गणेशदास सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने से साढे सात हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी गई है।

Leave a reply