दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना अप्रैल का 3047 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित
उज्जैन । दीनदयाल रसोई योजना के तहत खाद्य विभाग द्वारा अप्रैल माह का 3047 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित कर दिया गया है। आवंटन जिलावार किया गया है।
आवंटित खाद्यान्न में 1926 क्विंटल गेहूँ और 1121 क्विंटल चावल शामिल है। गेहूँ और चावल एक रुपये प्रति किलोग्राम की उपलब्ध कराया जा रहा है।