दो दिनी पंचम नदी महोत्सव 16 मार्च से बांद्राभान में
केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी करेंगे उदघाटन
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में होगा उदघाटन
उज्जैन । होशंगाबाद जिले के बांद्राभान में पंचम नदी महोत्सव का उदघाटन शुक्रवार 16 मार्च को होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य अतिथि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी होंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह श्री सुरेश सोनी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आदर्श विद्या मंदिर राजकोट के स्वामी परमानंद मौजूद रहेंगे।
महोत्सव के पहले दिन समानांतर चर्चा सत्र होगा। समग्र सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती, सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री भारती ठाकुर, सदस्य सचिव मध्यप्रदेश जैव विविधता बोर्ड श्री श्रीनिवास मूर्ति, निदेशक पैरवी श्री अजय झा, निदेशक श्यामा प्रसाद मुखर्जी शोध संस्थान, डॉ. अनिर्बन गांगोली सहभागिता करेंगे। सत्र संयोजक श्री अतुल जैन रहेंगे।
महोत्सव के दूसरे दिन 17 मार्च को समापन होगा। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज और खनिज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे। अध्यक्षता मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश के वन, योजना, आर्थिक और सांख्यिकी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार होंगे।
देश-विदेश के प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
नदी महोत्सव में नदी संरक्षण और नदी पर चर्चा के लिए देश-विदेश से लगभग 350 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पहले दिन 16 मार्च को सुबह 9 से 10:30 बजे तक पंजीयन कार्य किया जाएगा। इसी दिन शुभारंभ कार्यक्रम के बाद दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक समानांतर सत्र होगा। सत्र में नदी किनारे की संस्कृति और समाज, नदी, कृषि और आजीविका का परस्पर संबंध, नदी का अस्तित्व और जैव विविधिता तथा सहायक नदियों का संरक्षण, नीतियाँ नियम और संभावनाओं पर विमर्श होगा। शाम 4:30 से 6:30 बजे तक समग्र सत्र होगा। इसके बाद नदी से संवाद अर्थात नर्मदाष्टक का गान किया जाएगा। शाम 7 से रात 8 बजे के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन 17 मार्च को सुबह 10 बजे बांद्राभान में सामूहिक बैठक एवं अनुभव कथन के बाद पूर्वान्ह 11:30 बजे महोत्सव का समापन होगा।