पॉवरलूम पर प्रतिबंधित 11 किस्मों के उत्पादन की जानकारी दी गई
उज्जैन । हाथकरघा उत्पादनार्थ वस्तु आरक्षण अधिनियम-1985 के तहत हाथकरघा विभाग द्वारा विगत दिवस शिविर आयोजित कर पॉवरलूम संचालकों को पॉवरलूम पर प्रतिबंधित 11 किस्मों के उत्पादन को उत्पादित न करने की जानकारी दी गई। साथ ही हाथकरघा आरक्षण अधिनियम परिपत्र की छायाप्रतियां उपलब्ध कराई गई।
सहायक संचालक हाथकरघा श्री अखिलेश उपाध्याय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता शिविर भारत इण्डस्ट्रियल कॉपरेटिव सोसायटी उद्योगपुरी में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बुनकर सेवा केन्द्र इन्दौर के सहायक निदेशक श्री संदीप ठुबरीकर, तकनीकी अधीक्षक श्री विनोद भैसारे, पॉवरलूम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश गर्ग, सचिव श्री ललित खत्री मौजूद थे। शिविर में पॉवरलूम एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री अभय जैन द्वारा उद्योग की कठिनाईयों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। शिविर समापन के बाद अधिकारियों द्वारा उद्योगपुरी का भ्रमण किया गया। शिविर में उद्यमी श्री कैलाश बोबरिया, श्री विजय सुरेखा, श्री प्रवीण रावत, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री राजेश जैन एवं श्री दिलीप बरबोटा मौजूद थे।