लहसुन भावान्तर भुगतान योजना में शामिल
उज्जैन । राज्य शासन द्वारा लहसुन को प्रदेश के 20 जिलों में मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना में शामिल किया गया है। जिलों को शामिल करने का मापदण्ड बोवनी क्षेत्र को रखते हुए जिन जिलों में एक हजार हेक्टेयर से अधिक लहसुन बोई गई है, उनको शामिल किया गया है। लहसुन फसल का भावान्तर भुगतान योजना में पंजीयन 15 मार्च से प्रारम्भ होकर 31 मार्च तक चलेगा। यह पंजीयन प्राथमिक कृषि साख समितियों एवं मंडी समितियों में किया जायेगा। प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास डॉ.राजेश राजौरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के नीमच, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, इन्दौर, सागर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, शाजापुर, राजगढ़, छतरपुर, आगर-मालवा, गुना, धार, देवास, सीहोर, रीवा, सतना, भोपाल व जबलपुर जिले लहसुन के लिये भावान्तर योजना में शामिल किये गये हैं।