बड़नगर के शासकीय विद्यालय में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण होगा
उज्जैन । उज्जैन जिले की नगर पालिका बड़नगर के शासकीय कन्या उमावि में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये क्षेत्र के विधायक श्री मुकेश पण्ड्या ने पांच लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी नगर पालिका बड़नगर रहेगी।