दिव्यांगजनों को मोबिलिटी वेन की सुविधा, निवास स्थान पर छोड़ने की व्यवस्था
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आने वाले बृहस्पति भवन में दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों को जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के द्वारा संचालित मोबिलिटी वेन के माध्यम से उनके निवास स्थान पर छोड़ने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय परिसर जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में आने वाले मानसिक मन्दता से ग्रसित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाना प्रारम्भ की गई है। इस आशय की जानकारी जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र उज्जैन के प्रभारी अधिकारी ने दी।