top header advertisement
Home - उज्जैन << आंजना समाज ने जिलाबदर की कार्रवाई हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन

आंजना समाज ने जिलाबदर की कार्रवाई हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन


ujjain @ अंजना समाज के प्रतिष्ठित लोगो पर जिलाबदर की कार्यवाही के विरोध में आज पूरा समाज सड़क पर उतर आया और सम्भायुक्त के नाम ज्ञापन सोपकर जिलाबदर हटाने की मांग की गयी समाज के लोगो का कहाँ था की पुलिस और प्रशासन ने यहाँ कार्यवाही राजनीती दबाव में की है। उज्जैन पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आज अंजना समाज के लोग बढ़ी संख्या में सड़क पर उतर आये और विरोध प्रदर्शन किया दरसल अंजना समाज के विक्रम सिंह आंजना और गोर्धन सिंह अंजना पर   पुलिस प्रशासन द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गयी हे जिसके विरोध में अंजना समाज के लोग बढ़ी संख्या में इकठा होकर दसहरा मैदान से रेली निकालकर कोठी स्थित सम्भायुक्त के कार्यलय पहुंचे और ज्ञापन सोपकर जिलाबदर कार्यवाही हटाने की मांग की हे समाज के उपाध्यक्ष भंवर सिंह अंजना ने बताया की जिन लोगो पर कार्यवाही की गयी हे उनके इस तरह के अपराधिक प्रकरण नहीं हे और समाज में उनका ओदा अच्छा हे पुलिस और प्रशासन के द्वारा राजनीती द्वेषता के चलते यहाँ कार्यवाही की गयी हे जो की पूरी तरह से गलत हे ज्ञपन के दोरान बढ़ी संख्या में समाजजन मोजूद थे 

Leave a reply