top header advertisement
Home - उज्जैन << त्रिवेणी पर शनिश्चरी स्नान और रामघाट पर विक्रमोत्सव एक साथ

त्रिवेणी पर शनिश्चरी स्नान और रामघाट पर विक्रमोत्सव एक साथ


Ujjain @ शहर में 17 मार्च को त्रिवेणी संगम पर शनिश्चरी अमावस्या का स्नान पर्व होगा तथा रामघाट पर विक्रमोत्सव का मुख्य समारोह शाम को मनाया जाएगा। एक ही दिन दोनों आयोजन होने से कलेक्टर संकेत भोंडवे ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। रामघाट की संपूर्ण व्यवस्था के लिए निगमायुक्त डॉ. विजयकुमार जे प्रभारी रहेंगे। एडीएम जीएस डाबर को शनिश्चरी अमावस्या के स्नान की जिम्मेदारी दी गई है। रामघाट पर विक्रमोत्सव के मंच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे को दी गई। रामघाट, नृसिंहघाट व त्रिवेणी पर नौकाओं का प्रबंध भी किया जाएगा। पुलिस विभाग को पार्किंग और सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई। घाटों पर सेक्टर आधार पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

Leave a reply