top header advertisement
Home - उज्जैन << होली मिलन समारोह में समस्याओं पर फूटा शिक्षकों का आक्रोश

होली मिलन समारोह में समस्याओं पर फूटा शिक्षकों का आक्रोश



उज्जैन। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के होली मिलन समारोह में शिक्षकों ने अपनी समस्याएं बयां की तथा इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि एम शिक्षा मित्र योजना अर्थात डिजिटल उपस्थिति सिर्फ शिक्षकों के लिए अनिवार्य की तो विभिन्न स्तरों पर आंदोलन होगा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी के स्पष्ट आदेशों के बाद भी देरी से वेतन भुगतान करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के विरूध्द कार्यवाही की मांग की। 
संघ के जगदीशसिंह केलवा के अनुसार सावन भादौ माता मंदिर पर आयोजित होली मिलन समारोह में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि एम शिक्षा मित्र अर्थात डिजिटल उपस्थिति शिक्षकों के लिए ही अनिवार्य क्यों जबकि शासन का एकमात्र कर्मचारी जो नियमित रूप से दूरस्थ गांवों में जाता है वहां किसी कारण से अपनी डिजिटल उपस्थिति नेट के माध्यम से दर्ज नहीं करवा पाया तो उसे अपनी उपस्थिति मान्य करवाने के लिए विभिन्न स्तर पर चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही वेतन में देरी से मिलने के लिए दोषी अधिकारियों के विरूध्द कार्यवाही करवाने, क्रमोन्नति आदेश जारी करवाने, सर्विस बुक की छाया प्रति उपलब्ध करवाने के सुझाव दिये गये। इस अवसर पर उपस्थित बाबुलाललाल शर्मा, जगदीशसिंह केलवा, पूनम शर्मा, साधना ओझा, उर्मिला योगी, अर्चना दशरथी, शशीकला तिवारी, आशा पंचोली, ओमप्रकाश दुबे, मोहनलाल सोनी, भगवतसिंह राठौर, सोहनलाल पण्ड्या, घनश्याम शर्मा, कमलकिशोर कुल्मी, मनीष पोरवाल, महेन्द्र जोशी, श्यामलाल जोशी, राधेश्याम खलोटिया, सुनिल आचार्य, विजय जैन, दीपक पन्डया आदि ने शिक्षा हित में शिक्षकों को स्वस्थ वातावरण में अध्यापन कराने दिये जाने की बात कही। 

Leave a reply