top header advertisement
Home - उज्जैन << मेढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा महिला स्वर्णकार संगठन ने निकाली फूलपाती

मेढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा महिला स्वर्णकार संगठन ने निकाली फूलपाती



उज्जैन। मेढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा महिला स्वर्णकार संगठन द्वारा संगठन अध्यक्ष
सुमित्रा सोनी के मार्गदर्शन में बुधवार को क्षीरसागर गांधी उद्यान से
फूलपाती चल समारोह एवं गणगौर निकाली गई।
सुमित्रा सोनी के अनुसार पिछले 22 वर्षों से संगठन द्वारा फूलपाती और
गणगौर निकाली जाती हैं। इस वर्ष निकले चल समारोह में मुख्य अतिथि ट्रस्ट
के राकेश सोनी, विशेष अतिथि डॉ. सपना बूंदीवाल व डॉ. प्रीति सिंह थीं। इस
दौरान गणगौर प्रतियोगिता में बिजोरा बनाओ, दोहे का आयोजन किया गया जिसमें
समाज की लगभग 150 महिलाओं ने हिस्सा लिया।

Leave a reply