top header advertisement
Home - उज्जैन << कथित भाजपा नेता पर सख्त कार्रवाही करने की मांग

कथित भाजपा नेता पर सख्त कार्रवाही करने की मांग


 

उज्जैन। उज्जैन मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष शिवनारायण सोनी की शंकरपूरा मक्सीरोड स्थित पैतृक जमीन पर अवैध रूप से घुसपैठ कर कब्जा जमाने की कोशिश करने एवं ओने-पोने दामों में बेचने का दबाव बनाने व जान से मारने की धमकी देने वाले कथित भाजपा नेता लोकेंद्र मेहता के विरुद्ध कार्रवाही को लेकर स्वर्णकार समाज के समस्त पदाधिकारियों ने पार्षद एवं झोन अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।

पार्षद बुद्धिप्रकाश सोनी ने बताया कि कथित भाजपा नेता लोकेंद्र मेहता निवासी उर्दूपुरा ने दो वर्ष पूर्व भीे शिवनारायण सोनी की पैतृक जमीन पर अवैध घुसपैठ की कोशिश की थी जमीन पर लगी फेंसिंग को उखाड़ दिया था एवं उनके भतीजे पत्रकार सुदर्शन सोनी को मोबाइल पर अश्लील गालियां देते हुए जान से मार कर फेकने की धमकी दी थी। फोन की कॉल रिकार्डिंग के आधार पर संबंधित थाना चिमनगंज में एफ़ आई आर दर्ज की गई थी। जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। दो दिवस पहले पुनः इसी तरह की घटना को लोकेंद्र मेहता द्वारा अंजाम दिया गया है। सोनी की निजी जमीन पर लगे बोर्ड को पुतवा कर उन्हें गाली गलौच कर जमीन पर आने पर मारकर फेकने की धमकी दी गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक अतुलकर को बताया कि दो वर्ष पूर्व पत्रकार सुदर्शन सोनी को दी गई धमकी के समय प्रेस क्लब के सभी साथियों द्वारा घटना को लेकर विरोध दर्ज करा कर ज्ञापन दिया गया था एवं कार्रवाही की मांग की थी। लेकिन कठोर कार्रवाही न होने के चलते कथित नेताओं के हौसले बुलंद हो जाते है। सुदर्शन सोनी ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कथित नेता अपने आप को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का रिश्तेदार बताकर अधिकारियों पर दबाव बनाता है। मेहता के खिलाफ कई शिकायतें विभिन्न थानों पर की गई है। पार्षद बुद्धिप्रकाश सोनी ने पुलिस अधीक्षक को प्रकरण संबंधी दस्तावेज देकर तत्काल कार्रवाही करने एवं शिवनारायण सोनी व उनके परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। समाज के अध्यक्ष राकेश सोनी ने कहा आज यह घटना शिवनारायण सोनी के परिवार के साथ हुई है ध्यान नही दिया गया तो कल किसी अन्य के साथ भी हो सकती है समाज के पदाधिकारि एवं समाज का हर सदस्य इस तरह की घटना के विरोध में एकजुट है एवं इस तरह के कृत्य करने वाले पर कठोर कार्रवाही की मांग करता है। इस अवसर पर विनोद सोनी, कैलाश सोनी (चित्रा), श्याम सुंदर सोनी, अजय सोनी, संजय सोनी, सुभाष सोनी, कृष्णा सोनी, मुकेश सोनी, मनोज सोनी, दिनेश सोनी, ज्ञानेश सोनी, सूर्यप्रकाश सोनी, प्रशांत सोनी सहित कई वरिष्ठ एवं युवा समाजजन उपस्थित थे।

Leave a reply