भावंतर भुगतान योजना हेतु पंजीयन की तारीख बढ़ाई
अब 24 मार्च तक किसान करा सकेंगे पंजीयन
उज्जैन। किसानों को कृषि उपज का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार रबी 2017-18 में भावांतर भुगतान योजनांतर्गत चना, मसूर, सरसों एवं प्याज का निःशुल्क पंजीयन नजदीकी ई-उपार्जन करने वाली संस्थाओं, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं एवं नजदीकी कृषि उपज मंडी समिति केन्द्रों पर 12 फरवरी से 12 मार्च तक किया जाना था जिसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। अब किसान 24 मार्च 2018 तक पंजीयन करा सकेंगेे।
भावांतर भुगतान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान 24 मार्च तक अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्रों, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं एवं नजदीकी कृषि उपज मंडी समिति पर जाकर निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। किसानों को पंजीयन हेतु खरसा नकल भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका की छायाप्रति, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पास बुक की छाया प्रति ले जानी होगी।