श्री सिध्दवट भगवान का चल समारोह (गेर) आज
उज्जैन। होली चैत्र कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि पर परंपरानुसार आज 15 मार्च रात्रि 8 बजे भगवान श्री सिध्दवट का चल समारोह गेर निकाली जाएगी। गेर सिध्दवट मंदिर से प्रारंभ होगी जो संपूर्ण भैरवगढ़ में होती हुई पुनः सिध्दवट मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी।
श्री सिध्दवट युवा मंच के संयोजक पं. पुजारी सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि चल समारोह में बैंड बाजे, हाथी, घोड़े, बग्घी, अखाड़े तथा भगवान श्री सिध्दवट का मुखौटा एवं पालकी में त्रिगुणात्मक स्वरूप ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश के मुखौटे श्रध्दालुओं के दर्शनार्थ निकाले जाएंगे। सिध्दवट मंदिर के पुजारी पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी, संयोजक भैरवशंकर पुजारी, पं. गोपालकृष्ण पुजारी, पं. सुधीर चतुर्वेदी, राघवेन्द्र चतुर्वेदी, राजेश चतुर्वेदी, ओमप्रकाष चतुर्वेदी, योगेन्द्र पुजारी, पं. दिनेश पुजारी, अरविंद चतुर्वेदी, शरद पुजारी, अशोक मिश्रा, नेमीचंद भाटी आदि ने श्रध्दालुओं तथा क्षेत्रीय रहवासियों से चल समारोह में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। चल समारोह हेतु मार्ग में साफ, सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं पुलिस इंतजाम व यातायात पुलिस की व्यवस्था एवं पुलिस प्रशासन व नगर पालिका निगम से करने की अपील क्षेत्रीय पार्षद संजय कोरट, हेमंत शास्त्री, कुलदीप शर्मा, संजय चतुर्वेदी, अनय चतुर्वेदी, राजेन्द्र भारती, राहुल नामदेव, राम पंचोली, उपेन्द्र चतुर्वेदी, शिवम चतुर्वेदी, सुनील नामदेव, महेन्द्र भावसार, दिलीप त्रिवेदी, भरत तंवर, मनोज शर्मा, भरत पंड्या, यश पंड्या, चेतन शास्त्री, कमलेश नामदेव, विमलेश शास्त्री, पलाश चतुर्वेदी, संदीप गंगवाल, रजनीश चतुर्वेदी, रूपेश व्यास, राजेश देवड़ा, राहुल पटेल, संदीप बादगी, अंकित भावसार, प्रणव नामदेव, रवि व्यास, द्वारकेश व्यास, रवि गुरू मोटरवाला, आकाश गेहलोत, पियूष शर्मा आदि ने की है।