top header advertisement
Home - उज्जैन << शनिश्चरी अमावस्या पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश, कलेक्टर ने बैठक ली

शनिश्चरी अमावस्या पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश, कलेक्टर ने बैठक ली


 

      उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने पुलिस एवं होमगार्ड को निर्देश दिये हैं कि शनिश्चरी अमावस्या पर यातायात व्यवस्था, दर्शन व्यवस्था एवं नहान के दौरान डूबने से बचाने के लिये तैराक दल तैनाती की व्यवस्था की जाये। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में लाईफ जैकेट्स, नाव एवं रस्सों का बंदोबस्त करने को कहा है। कलेक्टर ने आज शनिश्चरी अमावस्या की व्यवस्थाओं को लेकर ‍त्रिवेणी स्थित शनि मन्दिर पर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, एडीएम श्री जीएस डाबर, अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे, श्री बीबीएस तोमर, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा मौजूद थे।

      कलेक्टर ने शनिश्चरी अमावस्या के लिये आवश्यक पानी किठोदा डेम से छोड़ने को कहा है एवं इस कार्य की मॉनीटरिंग के लिये तहसीलदार श्री सुदीप मीणा को लगाया है। उन्होंने साफ-सफाई, फव्वारे लगाने आदि के लिये नगर निगम एवं पीएचई को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने अमावस्या के दिन भगवान पर चढ़ाये जाने वाले तेल की निकासी के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा है, जिससे कि मन्दिर परिसर में फिसलन न हो। नहान के लिये त्रिवेणी पर सिंहस्थ में बने नये घाट का उपयोग करने के निर्देश भी दिये हैं। कलेक्टर ने विद्युत मण्डल को विद्युत व्यवस्था के लिये आवश्यक जनरेटर लगाने को कहा है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को परिसर स्थित पेड़ों पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते हटाने के लिये निर्देशित किया है।

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 8 का निरीक्षण किया
      17 मार्च को रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल का उज्जैन दौरा प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने इस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 8 का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक बैठक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था तय करने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply