विक्रमोत्सव के अन्तर्गत भव्य कलश यात्रा
कालगणना पद्धति पर परिचर्चा और व्याख्यान भी होंगे
उज्जैन। विक्रमोत्सव के चौथे दिन गुरूवार को शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय
दशहरा मैदान से प्रात: 10 बजे एक भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे
महाविद्यालय के सभागृह में महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान होगा। विक्रम संवत और कालगणना पद्धति
पर दोपहर 2 बजे परिचर्चा एवं दर्शन वसन्त विहार के तारा मण्डल में किया जायेगा। यह परिचर्चा मप्र विज्ञान
एवं प्रौद्योगिकी विभाग शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, डोंगला वेधशाला, शासकीय अभियांत्रिकी
महाविद्यालय, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय और भौतिकी अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय के
संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जायेगी।