राज्य सभा सांसद डॉ.जटिया ने 1 लाख 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की
उज्जैन। राज्य सभा सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया ने 22 व्यक्तियों को एक लाख 10 हजार
रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने सांसद स्वेच्छानुदान के अन्तर्गत स्वेच्छानुदान निधि
से आर्थिक सहायता मद के लिये स्वीकृति आदेश जारी कर दिये हैं। स्वीकृत राशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय
स्वीकृति वर्ष 2017-18 के आवंटन से प्रदान की जायेगी।
स्वीकृति आदेश के तहत जनपद पंचायत उज्जैन के 14 व्यक्तियों को पांच हजार रूपये के मान से
सात हजार रूपये, जनपद पंचायत तराना के तीन व्यक्तियों को पांच हजार रूपये के मान से 15 हजार रूपये,
जनपद पंचायत घट्टिया के चार व्यक्तियों को पांच हजार रूपये के मान से 20 हजार रूपये, जनपद पंचायत
महिदपुर के एक व्यक्ति को पांच हजार रूपये इस प्रकार कुल 22 व्यक्तियों को एक लाख 10 हजार रूपये की
आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।