सांसद प्रो.मालवीय ने 200 व्यक्तियों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की
उज्जैन। उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय ने अपने संसदीय क्षेत्र
के 200 व्यक्तियों को आठ लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। यह राशि वर्ष 2017-18 के आवंटन में से
प्रदान की जायेगी। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सांसद स्वेच्छानुदान के अन्तर्गत स्वेच्छानुदान निधि से स्वीकृति
आदेश जारी कर दिये हैं। जनपद पंचायत घट्टिया के पांच व्यक्तियों को चार-चार हजार रूपये के मान से 20 हजार रूपये, खाचरौद जनपद पंचायत के 51 व्यक्तियों को चार हजार रूपये के मान से दो लाख चार हजार रूपये, बड़नगर जनपद पंचायत के आठ व्यक्तियों को चार हजार रूपये के मान से 32 हजार रूपये, महिदपुर
जनपद पंचायत के 26 व्यक्तियों को चार हजार रूपये के मान से एक लाख चार हजार रूपये, उज्जैन जनपद
पंचायत के 101 व्यक्तियों को चार हजार रूपये के मान से चार लाख चार हजार रूपये, तराना जनपद पंचायत
के आठ व्यक्तियों को चार हजार रूपये के मान से 32 हजार रूपये तथा जनपद पंचायत आलोट के एक व्यक्ति
को चार हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।