top header advertisement
Home - उज्जैन << घट्टिया में 17 मार्च को वृहद विधिक सेवा शिविर आयोजित होगा

घट्टिया में 17 मार्च को वृहद विधिक सेवा शिविर आयोजित होगा



उज्जैन। राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के
निर्देश अनुसार 17 मार्च को ग्राम पंचायत घट्टिया में वृहद विधिक सेवा शिविर आयोजित किया जा
रहा है। शिविर &#39;जागरूकता से सशक्तिकरण&#39; की थीम पर होगा। इस शिविर में घट्टिया क्षेत्र के
आसपास आने वाली ग्राम पंचायतों के निवासियों को एनजीओ, पैरालीगल वॉलेन्टीयर्स एवं पैनल
अधिवक्ताओं के सहयोग से राज्य शासन द्वारा संचालित की जाने वाली समस्त जनकल्याणकारी
योजनाओं का लाभ दिलवाया जायेगा। शिविर का शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बीके श्रीवास्तव द्वारा किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पदमेश शाह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि
मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक कल्याण, न्याय, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्यपालन
विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, पुलिस प्रशासन, कृषि विभाग, महिला सशक्तिकरण विभाग,
महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, रोजगार विभाग,
आदिम जाति कल्याण, उद्योग आदि के अधिकारियों की मौजूदगी में उनके द्वारा संचालित योजनाओं
से अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

Leave a reply