विक्रमोत्सव कार्यक्रम के अन्तिम दिन रामघाट पर आमजन के सहयोग से वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के उद्देश्य से 2 लाख 75 हजार दिये जगमगायेंगे
17 मार्च को मुख्य कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
उज्जैन। संवत प्रवर्तक आदि विक्रमादित्य के संवत एवं वर्ष प्रतिपदा के अवसर परसात दिवसीय कार्यक्रम के छठे दिन 17 मार्च को शिप्रा नदी नृसिंह घाट ब्रिज से छोटी रपट तक नदी
के दोनों ओर के घाटों पर आमजन के सहयोग से वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के उद्देश्य से दो लाख 75
हजार दीये जलाने का कार्य किया जायेगा। इसी दिन शाम 7 बजे के बाद से मुख्य कार्यक्रम शिप्रा
रामघाट पर आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में पार्श्व गायक श्री अभिजीत भट्टाचार्य अपनी प्रस्तुति
देंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने 14 मार्च को
पूर्वाह्न 11 बजे रामघाट पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक
आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। रामघाट की सम्पूर्ण
कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे. को सौंपी गई है।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि रामघाट पर
आयोजित मुख्य कार्यक्रम के लिये सेक्टरवार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाये। 17 मार्च को
शनिश्चरी अमावस्या (भूतड़ी अमावस्या) होने के कारण शिप्रा स्नान के लिये दूर-दराज से अधिक
संख्या में श्रद्धालु आयेंगे, इसलिये कलेक्टर ने त्रिवेणी, रामघाट, कालियादेह पैलेस आदि स्थानों पर
व्यापक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने रामघाट के मुख्य कार्यक्रम के लिये नदी में
बनने वाले मंच की व्यवस्था का जिम्मा अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे को सौंपा है। कलेक्टर ने
सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों को 16 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में
विधायक डॉ.मोहन यादव से भी चर्चा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिन-जिन अधिकारियों को
काम सौंपा जाना है, उनके ड्यूटी आदेश शीघ्र निकाले जाने के निर्देश दिये। नृसिंह घाट, त्रिवेणी घाट,
रामघाट आदि पर नावों का प्रबंध किया जाये। पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि की
जिम्मेदारी पुलिस के अधिकारी को सौंपी है। रामघाट एवं दत्त अखाड़ा क्षेत्र में कंट्रोल रूम बनाने के
निर्देश दिये हैं। नृसिंह घाट से छोटी रपट नदी के दोनों किनारों पर जलाये जाने वाले दीये ऐसे लगाये
जायें, जिससे कोई दुर्घटना घटित न हो।
बैठक में अवगत कराया गया कि नृसिंह घाट ब्रिज से छोटी रपट रामघाट तरफ एक लाख 75
हजार और नृसिंह घाट ब्रिज से छोटी रपट दत्त अखाड़ा की ओर के घाटों पर एक लाख दीये जलाये
जायेंगे। प्रत्येक सेक्टर में 25 फीट में 51 दीये जलाये जायेंगे। फिर ढाई फीट जगह छोड़कर पुन: दीये
जलाने का कार्य किया जायेगा, ताकि आसानी से दीये जलाये जा सकें और किसी प्रकार की घटना-
दुर्घटना न हो। नृसिंह घाट से छोटी रपट तक एक किलो मीटर कुल दोनों किनारों में दो किलो मीटर
में दीप जलाये जायेंगे।
बैठक में बताया गया कि विक्रमोत्सव कार्यक्रम के अन्तिम दिन 18 मार्च को रामघाट दत्त
अखाड़ा पर नववर्षाभिनन्दन के अन्तर्गत प्रात: 5.20 बजे सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा। इसी दिन
फ्रीगंज टॉवर चौक पर रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे, अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे, श्री बीबीएस तोमर,
एडीएम श्री जीएस डाबर, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके
गुप्ता सहित जल संसाधन, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, महिला बाल विकास आदि विभागों के अधिकारी
उपस्थित थे।