चिंतामन गणेश की दूसरी जत्रा, उमड़े श्रद्धालु
उज्जैन @ चिंतामण गणेश मंदिर पर बुधवार को दूसरी जत्रा पर श्रद्धालु उमड़े। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान का पूजन किया। भगवान चिंतामण गणेश का पुजारी संतोष गुरु, शंकर गुरु, मोहन गुरु, गणेश गुरु आदि ने पूजन-अभिषेक किया। इसके बाद सुबह ८ बजे से शृंगार का सिलसिला आरंभ हुआ। भगवान की चैत्र मास में प्रत्येक बुधवार पर जत्रा होती है और श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शनों के लिए यहां आते हैं। जत्रा के दौरान भगवान के पूजन-अर्चन से सहस्त्र गुना पुण्य फल की प्राप्ति होती है तथा लोग यहां वर्षभर कृपा आशीर्वाद के लिए भी इस जत्रा के दौरान पूजन को आते हैं। पुजारी शंकर गुरु ने बताया कि दूसरी जतरा पर सुबह ४ बजे गर्भगृह में पूजन आरंभ हुआ। इसके बाद भगवान की आरती की गई और ८ बजे से भगवान का जरी, वर्क और सिंदूर से विशेष शृंगार किया गया। लोग यहां मन्नत का नारियल भी चढ़ा रहे हैं। इस मर्तबा चैत्र मास में चार जत्रा हैं तथा इस क्रम में आज बुधवार को दूसरी जत्रा पर श्रद्धालु आस्थापूर्वक यहां पहुुंच रहे हैं। रात ११ बजे तक दर्शनों का सिलसिला चलेगा।