हिंदू नववर्ष का सम्मान करते हुए मुस्लिमजन ने भी भगवा ध्वज ग्रहण किए
Ujjain @ सनातन ध्वज अभियान समिति ने वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा भारतीय नववर्ष पर घर-घर भगवा ध्वज फहराने के लिए सिंधी कॉलोनी चौराहा से इनका वितरण शुरू किया। प्रत्येक नागरिक से नववर्ष पर इसे फहराने का संकल्प पत्र भरवाया गया। मुस्लिमजन ने भी हिंदू नववर्ष का सम्मान करते हुए भगवा ध्वज ग्रहण किया। अभियान संयोजक भानू भदौरिया एवं पार्षद रिंकू दीपक बेलानी के अनुसार सनातन ध्वज अभियान समिति ने गुडी पड़वा और चेटीचंड महोत्सव के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 46 में महापौर मीना जोनवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी उपाध्याय की उपस्थिति में अभियान प्रारंभ किया। इस दौरान सिंधी कालोनी, बंगाली कॉलोनी, शास्त्री नगर सहित अन्य क्षेत्रों में घर-घर भगवा ध्वज का वितरण किया। ध्वज वितरण के दौरान पार्षद रिंकू दीपक बेलानी, विकास खत्री, सुनील भदौरिया, महेश सितलानी, नीलू रानी खत्री, दुर्गा चौधरी, गीता चौधरी, मनीष चांदवानी, सुनील नवलानी मौजूद थे।