चिंतामन की आज निकलेगी दूसरी जत्रा
उज्जैन | चिंतामन गणेश मंदिर में बुधवार को चैत्र मास की दूसरी जत्रा लगेगी। हजारों लोग भगवान गणेश के दर्शन-पूजन के लिए उमड़ेंगे। पहली बार जत्रा में मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चैत्र उत्सव भी मनाया जा रहा है। दूसरी जत्रा पर लोकगीत व भरतनाट्यम होगा। चिंतामन के दरबार में चैत्र मास के चार बुधवार को जत्रा लगती है। इस बार महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के श्रावण उत्सव की तर्ज पर चिंतामन में भी चैत्र उत्सव मनाया जा रहा है। तहसीलदार सुदीप मीणा ने बताया सुबह 8 बजे तक गर्भगृह से दर्शन कराए जाएंगे। भीड़ बढ़ने पर बाहर से दर्शन व्यवस्था रहेगी। मंदिर प्रशासक अभिषेक शर्मा ने बताया शाम को 6 बजे से चैत्र उत्सव में दूसरी प्रस्तुति के रूप में इंदौर की श्रृति शर्मा का भरतनाट्यम होगा व उज्जैन के रामचंद्र गंगोलिया लोकगीत की प्रस्तुति देंगे। पुजारी शंकर गुरु ने बताया सुबह 5 बजे मंदिर के पट खोलने के बाद पंचामृत अभिषेक-पूजन कर सिंदूर का चोला चढ़ाया जाएगा।