top header advertisement
Home - उज्जैन << 19 मार्च को उच्चतम न्यायालय में हुई सुनवाई तो श्रमिक करेंगे दिल्ली कूच

19 मार्च को उच्चतम न्यायालय में हुई सुनवाई तो श्रमिक करेंगे दिल्ली कूच



उज्जैन। बिनोद मिल्स संघर्ष समिति की रविवार को श्रम शिविर कोयला फाटक पर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रशीद भाई ने की। इसमें ओमप्रकाश भदौरिया, मेवाराम, प्रद्योत चंदेल, संतोष सुनहरे, प्रेम भावसार, राजूबाई आदि उपस्थित थे। वक्ताओं ने बताया कि संभवतः 19 मार्च को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होगी। यदि तारीख 19 मार्च निश्चित होती है तो सैकड़ों श्रमिक दिल्ली कूच करेंगे। दिल्ली यात्रा के दौरान मजदूर न्यूज चैनल न्यूज 18 इंडिया के कार्यक्रम भय्याजी कहिन में भी अपना दर्द बयां करेंगे। वक्ताओं ने देश की मौजूदा स्थिति पर चिंता प्रकट की तथा संवैधानिक संस्था को कमजोर करने की निंदा की। सबका साथ सबका विकास में श्रमिकों का भी विकास किये जाने की मांग की। मध्यप्रदेश सरकार ने केबिनेट की बैठक में 29 जनवरी 2016 को बिनोद मिल्स श्रमिकों की समस्त देनदारियों का प्रस्ताव पास किया था किंतु बिनोद मिल्स श्रमिकों को आज तक भुगतान नहीं हुआ। यह कैसा विकास है। 

Leave a reply