top header advertisement
Home - उज्जैन << हाथों में भगवा सौंपकर कहा नववर्ष पर हर घर पर फहराना

हाथों में भगवा सौंपकर कहा नववर्ष पर हर घर पर फहराना



सनातन ध्वज अभियान समिति ने वितरित किये भगवा ध्वज-मुस्लिमजनों ने भी
लिये भगवा ध्वज
उज्जैन। सनातन ध्वज अभियान समिति द्वारा वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा भारतीय
नववर्ष पर घर-घर भगवान फहराने हेतु मंगलवार को सिंधी कॉलोनी चौराहे से
भगवा ध्वज वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया। हाथों में भगवा सौंपकर प्रत्येक
रहवासी से नववर्ष पर फहराने की अपील की तथा संकल्प पत्र भरवाये।
मुस्लिमजनों ने भी हिंदू नववर्ष का सम्मान करते हुए भगवा ध्वज ग्रहण
किया।
अभियान संयोजक भानू भदौरिया एवं पार्षद रिंकू दीपक बेलानी के अनुसार
सनातन ध्वज अभियान समिति गुडी पड़वा और चेटीचंड महोत्सव के अंतर्गत वार्ड
46 में महापौर मीना जोनवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, महिला
मोर्चा अध्यक्ष रजनी उपाध्याय की उपस्थिति में अभियान प्रारंभ किया। इस
दौरान सिंधी कालोनी, बंगाली कॉलोनी, शास्त्री नगर सहित अन्य क्षेत्रों
में घर-घर भगवा ध्वज का वितरण किया। इस अवसर पर पार्षद रिंकू दीपक
बेलानी, विकास खत्री, केशव नगर मंडल अध्यक्ष सुनील भदौरिया, सिंधु सेवा
समिति अध्यक्ष महेश सितलानी, एमआईसी सदस्य नीलू रानी खत्री, दुर्गा
शक्तिसिंह चौधरी, गीता चौधरी, मनीष चांदवानी, सुनील नवलानी, धनराज
गेहलोत, कैलाश प्रजापत, दीपक वाधवानी, लीना श्रीवास, राखी श्रीवास, किशोर
मूलानी, कपिल वासानी, मीना सोनी, सुकीर्ति व्यास, ज्योति गोस्वामी, माया
जाटवा, नरेन्द्र सबनानी, राजकुमार परसवानी, करीना कोटवानी, माला आदि
उपस्थित थीं।

Leave a reply