लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से केवल 5 मिनिट में आवेदिका को पेंशन प्रदाय
उज्जैन | इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के अन्तर्गत उज्जैन के लोक सेवा केन्द्र द्वारा महज पांच मिनिट के अन्दर आवेदिका श्रीमती कृष्णा उपाध्याय पति स्व.मोहनलाल उपाध्याय को पेंशन स्वीकृति के आदेश प्रदाय कर दिये गये। उल्लेखनीय है कि आवेदिका को अगले माह से उनके खाते में पेंशन नियमित रूप से प्राप्त हो सकेगी। उक्त जानकारी लोक सेवा केन्द्र उज्जैन के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा दी गई।