top header advertisement
Home - उज्जैन << योजनाओं के लाभ के लिये श्रमिकों का पंजीयन 1 अप्रैल से होगा

योजनाओं के लाभ के लिये श्रमिकों का पंजीयन 1 अप्रैल से होगा


 

उज्जैन | श्रमिकों के लिये योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये एक अप्रैल से श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन उन असंगठित श्रमिकों का किया जायेगा, जो कृषि मजदूर, घरों में काम करने वाले, फेरी लगाने वाले दुग्ध श्रमिक, मछली पालन श्रमिक, पत्थर तोड़ने वाले, पक्की ईंट बनाने वाले, बाजारों में दुकानों पर काम करने वाले, गोदामों में काम करने वाले, परिवहन, हाथकरघा, पावरलूम, रंगाई-छपाई, सिलाई, अगरबत्ती बनाने वाले, चमड़े की वस्तु व जूते बनाने वाले, ऑटो-रिक्शा चालक, आटा, तेल, दाल तथा चावल मीलों में काम करने वाले, लकड़ी का काम करने वाले, बर्तन बनाने वाले, कारीगर, लोहार, बढ़ई तथा माचिस एवं आतिशबाजी उद्योग में लगे श्रमिकों का पंजीयन श्रम कल्याण बोर्ड के कार्यालय में किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि आर्थिक असुरक्षा से जूझते असंगठित श्रमिकों की बेहतरी के लिये उनके आर्थिक, सामाजिक तथा बच्चों की बेहतर शिक्षा तथा शासन की अन्य सुविधाएं देने के लिये योजनाओं पर प्रभावी अमल किया जा रहा है।

Leave a reply