जगन्नाथपुरी यात्रा आज जायेगी
उज्जैन | मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत जगन्नाथपुरी यात्रा की स्पेशल ट्रेन 14 मार्च को जायेगी। यात्रा 19 मार्च को वापस आयेगी। यात्रा में उज्जैन जिले के 315 यात्रियों को तीर्थ दर्शन के लिये भेजा जायेगा। इस यात्रा हेतु उज्जैन जिले के यात्रीगणों को शाम 4 बजे माधव नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 8 पर उपस्थित होने के लिये कहा गया है। सभी सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी अपराह्न 3 बजे प्लेटफार्म पर पहुंचकर यात्रियों की पहचान, आईडी आदि तैयार करेंगे तथा टिकिट वितरण की कार्यवाही करेंगे। यह जानकारी नोडल अधिकारी द्वारा दी गई।