top header advertisement
Home - उज्जैन << सड़कों का संधारण टाइम प्रोग्राम बनाकर करने के निर्देश

सड़कों का संधारण टाइम प्रोग्राम बनाकर करने के निर्देश


 
संभागायुक्त ने बैठक ली 
उज्जैन |   संभाग आयुक्त श्री एमबी ओझा ने गत दिवस म.प्र. सड़क विकास निगम द्वारा संभाग के 7 जिलो के निर्माणाधीन एवं निर्मित कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिये कि इंदौर उज्जैन मार्ग, उज्जैन -आगर-झालावाड़ मार्ग, उज्जैन-नागदा-जावरा मार्ग एवं लेबड़-बदनावर-जावरा मार्ग के संधारण की स्थिति सुधारी जाये। उन्होंने इन सड़कों की स्थिति संतोषजनक न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। संभागायुक्त ने विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया है कि इन सड़कों का संधारण निश्चित टाइम प्रोग्राम बनाकर सम्बंधित टोल कंपनी से करवाया जाये और अगले 2 माह में सभी सड़को को उत्कृष्ट सड़क बनाया जाये। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि आगामी बैठक में टोल कंपनी के प्रतिनिधियों को भी अनिवार्य रूप से मौजूद रहने को कहा जाये। संभागायुक्त ने सख्त हिदायत दी है कि सड़को के संधारण में किसी भी प्रकार के विलम्ब पर सम्बंधित ठेकेदार व अधिकारियो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में श्री प्रतीक सोनवलकर संयुक्त आयुक्त (विकास), श्री राकेश जैन, संभागीय प्रबंधक म.प्र. सड़क विकास निगम एवं 7 जिलों के सहायक महाप्रबंधक मौजूद थे।

Leave a reply