top header advertisement
Home - उज्जैन << जिंदगी के सुहाने पल की संगीतमय प्रस्तुति 17 मार्च को

जिंदगी के सुहाने पल की संगीतमय प्रस्तुति 17 मार्च को


उज्जैन : प्रीति शीतल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित ‘जिंदगी के सुहाने पल’ की संगीतमय प्रस्तुति 17 मार्च शाम 7 बजे कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में दी जाएगी। 
आयोजक शीतल सिसौदिया एवं प्रीति शर्मा के अनुसार कार्यक्रम में देहरादून की शायरा जिया गीता हिंदवाल को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य आकर्षण ब्रह्मचारिणी अध्यक्षा अ.भा. धर्मसंघ डॉ. कल्याणी चेतन्य, फिल्म एवं टीवी एक्ट्रेस श्रुति भट्टाचार्य एवं पुष्पा वर्मा, फिल्म प्रोड्यूसर नवीन त्यागी दिल्ली, शिक्षिका हेमलता दूदानी उज्जैन, अंतरराष्ट्रीय कवियित्री अनिता सोनी इंदौर, फिल्म गीतकार सूरज नागर होंगे। अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, म.प्र. कांग्रेस कमेटी सचिव चेतन यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक उदयवाल, कांग्रेस नेता नूरी खान, ज्योतिर्विद राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदी भगवा वाहिनी रेखा मेहता, पार्षद सपना सांखला, रेखा गेहलोत, डॉ. सतविंदर कौर, पं. हेमंत व्यास, टीआई रेखा वर्मा, ज्योति तिवारी होंगे। इस अवसर पर शीतल सिसौदिया, मिलिंद करकरे, हेमंत व्यास, जयदीप शर्मा, रौनक जैन, दारासिंह, डॉ. प्रतीक त्रिवेदी, अंकित, मुकेश गौड़, सुशील गंगवाल, मिनाक्षी लखवानी, शिवानी अवस्थी, राजनंदिनी भाटी, प्रगति तिवारी, डॉ. निवेदितर त्रिवेदी द्वारा गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। 

Leave a reply