top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर की एफआईआर के खिलाफ अब कांग्रेस जाएगी कोर्ट

महापौर की एफआईआर के खिलाफ अब कांग्रेस जाएगी कोर्ट


Ujjain @ महापौर निवास पर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस द्वारा पार्षदों पर प्रकरण दर्ज के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट जाएगी। इसके लिए आंदोलन के वीडियो फुटेज, फोटो और अन्य दस्तावेज जुटाए हैं। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्‌डू के अनुसार महापौर चुनी हुई जनप्रतिनिधि है तथा जिन कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है वे भी चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं। वे अपने क्षेत्रों की समस्या का निदान कराने कहां जाएंगे। प्रजातांत्रिक तरीके से वे महापौर निवास पर अपनी मांग दर्ज कराए गए थे। उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराना गलत परंपरा को जन्म देना है। उनके खिलाफ जिन धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए हैं, वैसा मौके पर कुछ हुआ ही नहीं है। गुड्‌डू के अनुसार प्रकरण को हाई कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर ली है। दिल्ली के विवेक तन्खा व अन्य सीनियर एडवोकेट्स के माध्यम से हाई कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा।

Leave a reply