चित्रगुप्तधाम मंदिर में कायस्थ समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न
उज्जैन। रविवार को श्री चित्रगुप्त मंदिर अंकपात धाम उज्जैन में कायस्थ समाज का होली मिलन समारोह प्रातः 9 बजे से पूजन, हवन, आरती के साथ होली मिलन कार्यक्रम श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव, प्रेमलता श्रीवास्तव एवं मंजु खरे ने फाग गीत प्रस्तुत किये। श्री सुधीर श्रीवास्तव ने भी इस अवसर पर कविता पाठ प्रस्तुत किया तथा श्री निंरजन प्रसाद श्रीवास्तव, श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, श्री दिनेश श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किये।
अंत में अध्यक्ष महोदय ने भी इस अवसर पर उद्बोधन दिया । कार्यक्रम का संचालन श्री सतीश श्रीवास्तव ने किया एवं आभार श्री निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात् सभी ने सहभोज का आनन्द उठाया।