top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधी समाज डग्गरवाड़ी में मनाया जाएगा चेटीचंड महापर्व

सिंधी समाज डग्गरवाड़ी में मनाया जाएगा चेटीचंड महापर्व



उज्जैन। सिंधी समाज के ईष्ट देवता भगवान झूलेलाल का प्रकटोत्सव 19 मार्च को डग्गरवाड़ी में मनाया जाएगा। उक्त निर्णय मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न समितियां बनाई गई। 
दीपक राजवानी के अनुसार महोत्सव के अंतर्गत प्रातः 9 बजे मंदिर में झंडावंदन के बाद कीर्तन प्रारंभ होगा। दोपहर 1 से 3 बजे तक भंडारा समिति के चंदीराम जेठवानी, जयकिशन राजवानी के संयोजन में होगा। जुलूस बोहराणा साहब राधिका देवनानी, वर्षा आडवाणी के संयोजन में 5 बजे सब्जी मंडी से प्रारंभ होगा जो ढाबा रोड़,दानी गेट होते हुए 6.50 बजे रामघाट पहुंचेगा। जहां भजन संध्या व सांस्कृतिक आयोजन शाम 7 बजे से रामकुमार परसवानी, गोपाल राचवानी, दीपक वासवानी के संयोजन में होगा। वहीं मंच समिति में मोहनलाल वासवानी, महेश गंगवानी, प्रकाश सुखवानी, फूड स्टाल समिति के दयालदास लालवानी, राजू वासवानी, अशोक सीतलानी, कलाकारों की व्यवस्था समिति में विनोद रामवानी, प्रकाश सुखवानी लिये गये। सभी समितियां अध्यक्ष के निर्णय से बनाई गई एवं समाजजनों से अनुरोध किया गया कि आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लें। 

Leave a reply