कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने किया सैयदना साहब का स्वागत
उज्जैन। बोहरा समाज के धर्म गुरू सैयदना आली कदर मुफदल सैफुद्दीन साहेब का शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने आत्मीय स्वागत किया। सैयदना साहब ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों का शाल एवं उपहार भेंटकर आशीर्वाद देते हुए शांति, सुख-समृध्दि की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक बटुकशंकर जोशी, हफीज कुरैशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, पूर्व महापौर प्रत्याशी दीपक मेहरे, सुल्तान लाला, रवि राय, चेतन यादव, महेश परमार, मकसूद अली, सलीमभाई गैसवाले, अमानुल्ला खान, नाना तिलकर, जाहिद नूर खान, सावन यादव, मुजीब सुपारी आदि उपस्थित थे।