विक्रमोत्सव में आज संगोष्ठी का आयोजन
उज्जैन । विक्रमोत्सव के तहत मंगलवार 13 मार्च को 'संवत प्रवर्तक विक्रमादित्य (साहित्यिक साक्ष्य)' पर संगोष्ठी विक्रम कीर्ति मन्दिर में आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार संवत प्रवर्तक विक्रमादित्य (पुरातात्विक साक्ष्य) पर संगोष्ठी का आयोजन शलाका दीर्घा विक्रम विश्वविद्यालय में किया जायेगा। कांवेरी शोध संस्थान द्वारा प्रदर्शनी सील-सिक्कों की प्रदर्शनी त्रिवेणी कला एवं संग्रहालय उज्जैन में लगाई जायेगी।