मंत्री श्री जैन ने 32 लाख रूपये की लागत से सीमेन्ट-कांक्रीट रोड के निर्माण का भूमि पूजन किया
उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने गत दिवस वार्ड-17 में विधायक निधि के तहत 32 लाख रूपये की लागत से बनाई जाने वाली सीमेन्ट-कांक्रीट रोड का भूमि पूजन किया। ज्ञात हो कि वार्ड-17 में कच्ची सड़कों के कारण रहवासियों को काफी परेशानी हो रही थी। मंत्री श्री जैन ने निर्माण करने वाली संस्था को निर्देश दिये कि रोड का निर्माण उत्तम क्वालिटी का होना चाहिये तथा आसपास के निवासियों को भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। इस दौरान यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल भी मौजूद थे। मंत्री श्री जैन ने कहा कि वार्ड के निवासियों को पक्की सड़क बन जाने से आवागमन में कोई असुविधा नहीं होगी। आगे भी निरन्तर विकास के कार्य किये जायेंगे। वार्ड के निवासियों से मंत्री श्री जैन ने चर्चा करते हुए अन्य समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और आश्वस्त किया कि अन्य समस्याओं का निराकरण भी शीघ्र करने का प्रयास किया जायेगा।
भागवत कथा चल रही थी, मंत्री श्री जैन सुनने के लिये पहुंचे
अपने सहज और सरल स्वभाव के धनी और इसी के कारण लोकप्रिय मंत्री श्री जैन ने भूमि पूजन के पश्चात वार्ड में चल रही भागवत कथा जैसे ही सुनी वे उसमें शामिल होने के लिये पंडाल में पहुंचे। भागवत कथा में काफी कम संख्या में लोग थे और कथा करने वाली सन्त भी वर्तमान में कम लोकप्रिय थीं, परन्तु फिर भी मंत्रीजी ने उनका सम्मान किया और कुछ देर तक भागवत कथा सुनी। इसके पश्चात मंत्रीजी ने भागवत कथा सुनने के लिये आई जनता से भी औपचारिक चर्चा की।