माताएं अपनी 18 साल तक की बालिकाओं के आहार एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें –राज्यपाल
उज्जैन । राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने जिला अस्पताल परिसर में स्थित
चरक भवन के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नवजात बच्चों की माताओं के
स्वास्थ्य एवं उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माताएं
बालिकाओं के आहार एवं उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। गर्भवती माताएं स्वस्थ रहेंगी तो
नवजात बच्चे भी स्वस्थ रहेंगे। माताएं समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ ही
साथ पौष्टिक आहार लें। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि
इस सम्बन्ध में जमीनी स्तर पर जागरूकता लाने के लिये अभियान चलाया जाये। स्वास्थ्य अमले को
हिदायत दी जाये कि वे कमजोर माताओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी एवं पौष्टिक आहार लेने सम्बन्धी
जानकारी समय-समय पर दें, ताकि माताएं जागरूक हो सकें।
राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने चरक भवन में आईसीयू की आऊटबोर्न एवं इनबोर्न
यूनिट में नवजात कमजोर बच्चों को देखा और उनकी कमजोर हालत को देखकर स्वास्थ्य
अधिकारियों से उपचार आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिये कि इन कमजोर
नवजात बच्चों की माताओं एवं उनके परिजनों को खानपान, स्वास्थ्य आदि के बारे में समझाईश देकर
जमीनी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाये। आईसीयू वार्ड के बाद राज्यपाल ने नवजात बच्चों
की माताओं से भी चर्चा की। उन्होंने घट्टिया तहसील के ग्राम उज्जैनिया निवासी श्रीमती ज्योति
कुलदीप, आगर जिले के बड़ौद तहसील के ग्राम खंडवास निवासी श्रीमती रामकन्याबाई, महिदपुर
तहसील के ग्राम खेड़ाकासोन निवासी श्रीमती अजबकुंवरबाई, महिदपुर तहसील के ग्राम तेलीखेड़ा
निवासी श्रीमती प्रिया से पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में जाकर चर्चा की। इस अवसर पर विधायक डॉ.मोहन
यादव, संयुक्त संचालक डॉ.वास्कले, सीएमएचओ डॉ.व्हीके गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया,
डॉ.अचला महाराजा, डॉ.जीएस धवन, प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित थे।