top header advertisement
Home - उज्जैन << शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी और शिक्षक ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी और शिक्षक ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप


वकील तथा उनकी अधिकारी पत्नी की थाने से लेकर मुख्यमंत्री तक को शिकायत

उज्जैन। वकील सुशील गोठवाल और उनकी अधिकारी पत्नी से परेशान शतरंज के
राष्ट्रीय खिलाड़ी और शिक्षक सुरेन्द्रसिंह खरबंदा ने थाने से लेकर एसपी,
कलेक्टर, आईजी यहां तक की मुख्यमंत्री तक को शिकायत की। खरबंदा के अनुसार
गोठवाल दंपत्ति झगड़ालू हैं तथा पद का पॉवर बताकर रहवासियों को झूठे
प्रकरण में फंसाने की धमकी देते हैं। खरबंदा अपने मकान की उपरी मंजिल का
निर्माण करना चाहते हैं नगर निगम से नक्शा पास हो गया, अनुज्ञा मिल गई
लेकिन गोठवाल द्वारा यहां काम नहीं करने दिया जा रहा।
उदयन मार्ग स्थित 47, वल्लभ नगर निवासी सुरेन्द्रसिंह खरबंदा के अनुसार
उन्हें अपने मकान की उपरी मंजिल का निर्माण करना है लेकिन पास के मकान
नंबर 48 निवासी सुशील गोठवाल आए दिन परिवार से लड़ाई, झगड़ा कर परेशान कर
रहे हैं, पूर्व में भी गोठवाल तथा उनकी पत्नी द्वारा उनके परिवार से लड़ाई
झगड़ा किया था जिसका प्रकरण थाने पहुंचा। खरबंदा ने आरोप लगाया कि सभी
मोहल्लावासी गोठवाल परिवार से परेशान हैं। निर्माण करने आने वाले मजदूरों
से लड़ाई झगड़ा कर काम बंद करवा दिया। खरबंदा के अनुसार वे और उनकी पत्नी
शिक्षक हैं पत्नी ट्यूशन पढ़ाती है तो यहां आने वाले बच्चों के साथ भी
लड़ाई झगड़ा करते हैं, टोने, टोटके करना, मोबाईल से शूटिंग करते रहना, घर
आने जाने वालों को तंग करना इनका शगल बन गया है। गोठवाल स्वयं की पत्नी
को अपर कलेक्टर बताकर रौब झाड़ते हैं और सभी को झूठे प्रकरण में फंसा देने
की धमकी देते हैं। खरबंदा ने बताया कि गोठवाल मेरी व मेरे परिवार की
निगरानी करते हैं, पीछा करते हैं ऐसे में मेरी जान को खतरा है। मेरे घर
में ताक-झाक करने के कारण मैने अपने मकान के चारों तरफ दीवारें निर्मित
की हैं। गोठवाल दंपत्ति ने पूरे मोहल्ले में आतंक मचा रखा है। अब
मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में शिकायत कर खरबंदा और उनकी पत्नी ने गोठवाल
दंपत्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Leave a reply