top header advertisement
Home - उज्जैन << पुणे में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में शहर के 7 पहलवान दिखाएंगे दम

पुणे में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में शहर के 7 पहलवान दिखाएंगे दम


उज्जैन। 12 से 15 मार्च तक महाराष्ट्र के पुणे में होने वाली 37वीं बॉयस फ्री स्टाईल एवं ग्रीको रोमन तथा 21वीं महिला सब जूनियर (कैडेट) नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु अवंतिका रेसलिंग सेंटर क्षीरसागर से महिला तथा पुरूष पहलवानों का दल रविवार को रवाना हुआ। 
सेंटर सचिव गणेश बागड़ी के अनुसार दल में पुरूष वर्ग से मानस यादव, आकाश यादव, राकेश प्रजापत, शुभम माली, अमन शर्मा तथा महिला वर्ग से पूजा यादव खुशी नामदेव प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। खिलाड़ी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करें इस हेतु अवंतिका रेसलिंग सेंटर द्वारा निजी कोच हरियाणा के पवनकुमार को निजी व्यय पर टीम के साथ भेजा। रवाना होने से पूर्व सेंटर अध्यक्ष राम यादव, निगम सभापति सोनू गेहलोत, अंतरसिंह राणा, दीपक चंदेल, बसंत खत्री, महेश राठौर, नेपाली पहलवान, रितेश तिवारी ने पहलवानों को शुभकामनाएं दीं। 

Leave a reply