शासन की उपेक्षा से पल्स पोलियो अभियान हुआ फ्लॉप
स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल के 5वें दिन निकाली रैली-एक स्वर में बोले
स्वास्थ्यकर्मियों की इसी तरह उपेक्षा की तो वे शासन के सभी अभियानों की
उपेक्षा करेंगे
उज्जैन। शासन द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों की उपेक्षा किये जाने
के परिणामस्वरूप 11 मार्च रविवार को पल्स पोलियो अभियान फ्लॉप हो गया और
बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी ही विभाग को नसीब
नहीं हुए। न्यू बहुउद्देश्यीय कर्मचारी संघ म.प्र. की हड़ताल के
परिणामस्वरूप जिले भर में स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर रहे।
संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एम.आर. मंसूरी व एस.पी. अहिरवार के अनुसार
हड़ताल के 5वें रविवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने सावन भादवा बिजासन माता
मंदिर देवासगेट से शासन के ध्यानाकर्षण हेतु पैदल रैली निकाली जो फ्रीगंज
ओव्हरब्रिज होते हुए टॉवर चौक पहुंची जहां से पुनः देवासगेट स्थित सावन
भादवा बिजासन माता मंदिर पहुंची। रैली के समापन पर सभा हुई जिसमें एएनएम,
एमपीडब्ल्यू, एमपीएस, एमआई, एलएचव्ही, बीईई को संशोधित वेतनमान दिये जाने
की मांग की गई तथा आंदोलन को और आगे ले जाने का निर्णय हुआ।
स्वास्थ्यकर्मियों ने एक स्वर में आव्हान किया कि शासन ने यदि
स्वास्थ्यकर्मियों की इसी तरह उपेक्षा की तो वे शासन केसभी अभियानों की
उपेक्षा करेंगे। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र अहिरवार, संभागीय
सचिव संजय सिसौदिया, शकुंतला कौशल, संगीता, सपना गुर्जर,शोभा श्रीवास्तव,
कुसुम नानेरिया, एम.एल. पटेल, इरशाद खान, हमीद खान, अल्ताफ खान, कैलाश
प्रजापति, के.के. मिश्रा, विनोद चौधरी, दिनेश व्यास, यज्ञनेश त्रिपाठी,
महेश धनेरिया, महेश नागर, जितेन्द्र गोयल, राजकुमारी तंवर, पुष्पा जाधव
प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।